उद्घाटन के 13 घंटे के बाद नहर का एक हिस्सा टूट

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कोनार नहर परियोजना का उद्घाटन किया था। इस परियोजना को पूरा करने में करीब 42 वर्ष लगे इस परियोजना में 22 सौ करोड़ रुपये खर्च किए गए उद्घाटन के 13 घंटे के बाद नहर का एक हिस्सा टूट गया। इस मामले की जांच का आदेश जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस ने दी है मंत्री के आदेश के बाद जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग, हज़ारीबाग़ से रिपोर्ट मांगी। प्रारंभिक रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि गिरिडीह ज़िले के बगोदर प्रखंड के कुसुमरज़ा गाँव के पास बगोदर शाखा नहर के 16वें किलोमीटर पर नहर के कच्चे भाग में लगभग पच्चीस-तीस फ़ीट की लंबाई में दायाँ तटबंध टूट गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह संभावना व्यक्त की गई कि रैट होल्स के कारण ऐसा हुआ हो। तत्काल नहर में पानी की सप्लाई रोक दी गई है तथा टूटे तटबंध की मरम्मती का कार्य शुरू किया जा रहा है।

Share this News...