हेमंत सोरेन ने बुके के बदले मांगा बुक, ट्विटर पर जमकर हो रही सराहना

रांची, २७ दिसंबर:- झारखंड के नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुभेच्छुओं से बुके के बदले बुक की डिमांड की है। ताकि इसे संभाल कर रखा जा सके, और आगे सबका ज्ञानवर्धन कर सके। हेमंत के इस उपक्रम के लिए उनकी जमकर सराहना हो रही है साथ शुक्रवार को हेमंत ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये यह संदेश अपने फ्रेंड्स और फॉलोअर्स को दिया। हेमंत ने लिखा- साथियों, मैं अभिभूत हूं आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से। पर मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूंगा, की कृपया कर मुझे फुलों के ‘बुके की जगह ज्ञान से भरे ‘बुक मतलब अपने पसंद की कोई भी किताब दें। मुझे बहुत बुरा लगता है कि मैं आपके फूलों को संभाल नहीं पाता। आप अपने द्वारा दिए गए किताबों में अपना नाम लिख कर दें ताकि जब हम आपकी किताबों को संभाल एक लाइब्रेरी बनवाएंगे-और आपका प्रेम भरा यह उपहार हमेशा हम सभी का ज्ञानवर्धन करेगा।

साथियों,

मैं अभिभूत हूँ आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से।

पर मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूँगा, की कृपया कर मुझे फुलों के ‘बुके की जगह ज्ञान से भरे ‘बूक मतलब अपने पसंद की कोई भी किताब दें। मुझे बहुत बुरा लगता है की मैं आपके फुलों को सम्भाल नहीं पाता। इधर शुक्रवार को हेमंत सोरेन ने रांची में अपने आवास पर आम लोगों और शुभेच्छुओं से मुलाकात की। इस क्रम में लोग-बाग हेमंत से मिलकर खासे प्रसन्न नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री बनने पर हेमंत सोरेन को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। यहां बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता के अलावा युवा और महिलाएं भी हेमंत को शुभकामना देने पहुंचीं।

Share this News...