रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चैवलिबासा में आयोजित तीन दिवसीय श्रीश्री हरिनाम संकीर्तण महायज्ञ मे स्थानीय विधायक साविता महतो उपस्थित होकर माथा टेका व क्षेत्र की सुख-समृद्वि के लिए प्रार्थना किया. उन्होने कहा कि हरिनाम श्रवण पाप से मुक्ति मिलती है. मन को आत्मा के साथ जोड़ना ही आध्यात्मिक ज्ञान का स्वरुप है. तीन दिवसीय श्रीश्री हरिनाम संकीर्तण महायज्ञ में श्री यादु दास गोस्वामी चैका, मेधनाथ प्रधान चावलीबासा, कांचन दास कोटषीला प0 बंगाल, निरंजन घोष कुचकालय बाकुंड़ा प0 बंगाल, राजु दास बाॅकुड़ा प0 बंगाल, भक्तिपद दास गोस्वामी जामजुड़ी सिलफड़ प0 बंगाल के संकृतन मंडली भाग लीया. इस अवसर पर जय प्रकाष चैबे, चामुराम भुईया, मिलन मंडल, रंजु सिंह, तपन मंडल, गुरुपद महतो, प्रषांत कुमार गोराई समेत कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.