रामगोपाल जेना
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवेन्द्र नंदा की पत्नी अदिति नंदा नहीं रहीं, उन्होंने राउरकेला आईजीएच अस्पताल में अंतिम सांस ली. रविवार को अचानक उनकी तबियत और बिगड़ गयी. जोर जोर से सांस लेने लेगी. लेकिन रविवार होने के कारण कोई डॉक्टर राउंड पर मौजूद नहीं था. काफी मिन्नत करने पर इमरजेंसी पर मौजूद एक डॉक्टर ने जाकर अदिति नंदा की जांच की लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. दुःख इसबात का है की जीतेजी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवेन्द्र नंदा और उनकी पत्नी अदिति नंदा को सरकार सम्मान और पेंशन नहीं दे पाई. दोनों की जिंदगी आजाद भारत में खुद को स्वतंत्रता सेनानी साबित करने की जद्दोजहद में ही गुजर गयी. जाते जाते आजाद भारत के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने भी अदिति नंदा की साँसों की डोर छीन ली.