जमशेदपुर, 30 जनवरी (रिपोर्टर) : एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पवन पांडेय ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जमशेदपुर समेत झारखंड के कई शहरों में निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की मासिक फीस लेने का कार्य बदस्तूर जारी रखने की शिकायत की है, जबकि सभी स्कूल कोरोना संक्रमण काल के समय से अभी तक लगभग बंद है और पढ़ाई केवल ऑनलाईन हो रही है. डा. पांडेय ने कहा कि एक ओर सरकार ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओÓ का नारा देती है दूसरी ओर बच्चियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होते हुए देखकर मूकदर्शक बनी हुई है. इसलिये उन्होंने राज्य के सभी निजी स्कूलों में बच्चों व अध्यापकों की संख्या और आय की समीक्षा के लिए एक जनहित याचिका दायर करने की घोषणा की. कहा कि सरकार या तो निजी स्कूलों को जनहित में फीस वसूली मे ढिलाई और बच्चों को किसी भी कीमत मे मुख्य परिक्षा में शामिल करने का निर्देश जारी करें या फिर इस संक्रमण काल से अभिभावकों को उबारने के लिए वैसे बच्चों के फीस को सरकारी फंड से भरने की घोषणा करें. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक गैर राजनीतिक मंच का गठन कर इस मुद्दे पर आंदोलन शुरु किया जाएगा.