रवि सेन
चांडिल : कुकङु प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकङु मे शुक्रवार को बच्चों के बीच एनटीवायोटीक साबुन डीटोल का वितरण किया गया. इस संबंध में विद्यालय प्रवंधन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पोद्दार ने बताया कि विद्यालय प्रवंधन समिति द्वारा करोना वायरस से बचाव के लिए सभी ब्च्चों को साबुन दिया गया. बच्चों को करोना वायरस से बचने के उपाय, साफ सुथरा रहने, हाथ को साबुन से धोने के संबंध मे जागरूक किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य संजीव बनर्जी, शिक्षिका सुमित्रा चौधरी, श्यामचांद महतो, मिहिर सिंह, किरीटी मुर्मु , गुलाप गोप आदि उपस्थित थे.