सिदगोडा थाना क्षेत्र में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिले रविवार के सुबह तीन और मरीज के पॉजिटिव आने की रिपोर्ट आई है इसमें Jap 6 एक जवान भी शामिल वह कुछ दिन पहले आरा से अपने परिवार को लेकर जमशेदपुर पहुंचा था वह Jap सिक्स परिसर के पास में ही परिवार के साथ रह रहा था दूसरा मामला से सिदगोडा पानी टंकी के पास का है तीसरा मामला बारीडी विद्यापति नगर पटियाला इनका है सुबह से प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए हैं तीनों मरीजों को इलाज के लिए टीएमएच शिफ्ट कर दिया गया है विद्यापति नगर के पटनिया लाइन में जिस शख्स को हुआ है वाह 3 दिन पहले कोलकाता से जमशेदपुर लौटा था।