पुण्यतिथि पर ग्रेजुएट कॉलेज में वेबिनार
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज हिन्दी विभाग सेमेस्टर 5 की छात्राओं ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन संगोष्ठी कर उन्हें भावांजलि अर्पित की. वेबिनार में मुख्य वक्ता के रुप में कॉलेज के हिन्दी विभाग के शिक्षक राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि दिनकर साहित्य में आम आदमी के प्रवक्ता थे. अपने काव्यों में वे एक और जहां राष्ट्रीएता की बोध कराते हैं तो दूसरी और ऐतिहासिक तथा धार्मिक पात्रों को लेकर वर्तमान समय की बात भी करते हैं. दिनकर निडर और स्पष्टवादी व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होने हर तरह की कविता और लेख लिखे.
उन्होंने कहा कि ‘कुरूक्षेत्र’ में जहां लोभ और स्वार्थ से उपजे युद्ध के भयंकर परिणाम की और इशारा करते हैं, एक स्तर पर जाकर युद्ध को आवश्यक बताते हैं. वहीं ‘रश्मिरथी’ में जातिवाद पर प्रहार कर योग्यता की वकालत करते हुए दिखाई देते हैं. संगोष्ठी में प्रियंका कुमारी और जया सिंह ने उनकी कविता पाठ किया. लक्ष्मी कुमारी, रश्मि श्रीवास्तव, पूजा सिंह और सोनाली ने उनके जीवन के कुछ पहलुओं पर अपने विचार रखे. इस दौरान काजल चौहान, निशा कुमारी, विद्या कालिंदी, प्रीति कुमारी, सुमन, कोमल, ज्योति अंजली राज इत्यादि विद्यार्थी प्रमुख रुप से सहभागिता की.