सांसद विद्युत महतो का प्रयास रंग लाया

शहरवासियों को मिला टाटा-एर्नाकुलम ट्रेन को तोहफा

जमशेदपुर, 25 जनवरी (रिपोर्टर) : सांसद विद्युत वरण महतो का प्रयास रंग लाया और जमशेदपुर लोकसभा को नये वर्ष में नया उपहार मिला. अब 28 जनवरी से टाटा से एर्नाकुलम तक चलनेवाली ट्रेन का शुभारंभ होगा. रेलवे के इस पहल पर सांसद ने रेलमंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड के चेयनमैन सुनीत शर्मा एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसके मंहती का आभार प्रकट किया है. फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी और एर्नाकुलम तक वाया काटपाड़ी जाएगी.
इसके पूर्व सांसद विद्युत वरण महतो ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसके मोहंती के साथ कोलकाता गार्डेन रीच स्थित मुख्यालय में बैठक में अपने लोकसभा क्षेत्र के रेलवे से संबंधित प्रमुख समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा और कई प्रमुख मामले उनके समक्ष रखा. सांसद ने सर्वप्रथम टाटा-एलेप्पी ट्रेन को पुन: शुरु करने की मांग की थी, जिसपर महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने पूरे देश में लिंक प्रणाली को समाप्त करने का निर्णय लिया है. इसकारण टाटा-एलेप्पी ट्रेन की पुन: शुरुआत नहीं की जा सकती है, जिसपर सांसद ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया. महाप्रबंधक ने बताया था कि एक नई ट्रेन सेवा का प्रस्ताव उन्होंने रेलवे बोर्ड के समक्ष भेजा है, जिसकी स्वीकृति आनी बाकी है. देर शाम इसकी स्वीकृति मिलने के बाद इसकी घोषणा की गई. उक्त बैठक में महाप्रबंधक के अलावा सीसीएम, डिप्टी जीएम, सीओएम, जीएम के सचिव विनीत गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

बागबेड़ा में गोदाम बनाने पर रोक की मांग
इस दौरान श्री महतो ने बागबेड़ा के वायरलेस मैदान और बीएनआर मैदान में एफसीआई के प्रस्तावित गोदान बनाने के कार्य पर रोक लगाने की मांग की. कहा कि तमाम रेल क्षेत्र के निवासियों एवं कर्मचारियों के लिए वह दोनों मैदान काफी महत्वपूर्ण है और रेलवे के लोगों ने ही अब तक इन दोनों मैदान को सुरक्षित रखा है. इसलिये एफसीआई का प्रस्तावित गोदाम अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए. इसके लिए वैकल्पिक स्थानों का भी सुझाव दिया. बैठक में रेलवे से जुड़ी और कई सुझाव व समस्याओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया.

Share this News...