सविता के आप्त सचिव काबलू का फेसबुक हैक चिकित्सा के नाम हैकर मांग रहा पैसा, साइबर सेल में शिकायत

जमशेदपुर : ईंचागढ़ की विधायक सविता महतो के आप्त सचिव सह झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय समिति सदस्य राजीव महतो (काबलू) का फेसबुक एकाउंट किसी ने हैक कर लिया है. इस बात की जानकारी राजीव को उस वक्त हुई, जब उक्त हैकर द्वारा फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से उनके परिचितों से पैसे की मांग की जाने लगी. सोनारी निवासी काबलू ने तत्काल इसकी शिकायत बिष्टुपुर थाना के साइबर सेल में करते हुए उक्त आईडी (राजीव महतो) को बंद करने तथा हैकर नाम पता ज्ञात कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. पत्र में उन्होंने कहा कि उक्त एकाउंट काफी दिनों से निष्क्रिय था, जिसका लाभ उठाते हुए किसी ने हैक कर इस कृत्य को अंजाम दिया. ज्ञात हो कि कुछ ही दिनों पूर्व ईंचागढ़ के पूर्व विधायक साधुचरण महतो के भी एक फेसबुक एकाउंट को हैक कर आदित्यपुर निवासी एक युवक से चिकित्सा के नाम पर पैसे की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत थाना में की गई थी.

Share this News...