सरायकेला – खरसावां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली

सरायकेला – खरसावां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने दो कुख्यात अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से चार पिस्टल और जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

जानकारी देते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि जिला पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि अन्तर्राजिय कुख्यात सरगना, जल्ला फिरोज और कलीम गिरोह के आपस स्थापित कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर दोनों गिरोहों के प्लान को तोड़ने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए आदित्यपुर इलाके के मुस्लिम बस्ती एच रोड से सरगना जल्ला फिरोज और कालीम को एक मोटरसाइकिल से जाने के क्रम में दबोचा गया। इनके पास से लोडेड दो पिस्टल और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिनकी निशानदेही पर मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद दानिश को कपाली के डैम डूबी इलाके से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी दो-दो देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है पुलिस ने इनके तीन मोटरसाइकिल भी जब्त किए हैं। वहीं एसपी ने बताया कि दोनों गिरोह लॉक डाउन के दौरान आपस में मिल गए थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इन्होंने बताया इन अपराधियों की मंशा किसी नेता सामाजिक कार्यकर्ता या उधमी की हत्या करने की थी। फिलहाल पुलिस ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है। एस पी ने बताया है कि गिरोह के और भी सदस्य हैं जिनकी तलाश की जा रही है फिलहाल जिला पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है।

एक लंबे अरसे के बाद इतने बड़े गैंग का खुलासा हुआ है। एसपी मोहम्मद अर्शी ने गिरोह के प्लान तोड़ने और अपराधियों के गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को 25 हजार रुपये पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। साथ ही डीजीपी से इन्हें। प्रशस्ति पत्र दिए जाने की अनुशंसा करने की बात कही है .

Share this News...