सरहुल संदेश यात्रा पर निकलेगी मोटरसाईकिल रैली

रवि सेन
चांडिल: चैका पंचायत भवन प्रांगन में शनिवार को आदिवासी समन्वय समिति की बैठक प्रकाश मार्डी के अध्यक्षता में किया गया. जिसमें आगामी 27 मार्च को पुरे अनुमंडल क्षेत्र में सरहुल संदेश यात्रा पर 600 मोटरसाइकिल द्वारा रैली बड़ी धुम धाम से निकाला जायेगा. सरहुल संदेश यात्रा चैका उच्च विद्यालय मैदान से प्रारंभ होकर टेंगाडीह, जाहिरामोड़ से ईचागढ़ स्थित गौरांगकोचा जीवन डूँगरी जाहेरथान में समापन होगा. इस अवसर पर राजेन सिंह मुंडा, भीम सिंह मुंडा, दुलाल सिंह मुंडा, तिलक उराँव, मिहिर उराँव, गुरूपदो सोरेन, आजाद शेखर मांझी, चानु पहाड़िया, संजीव टुडू आदि उपस्थित थे.

Share this News...