जमशेदपुर, 9 मई (रिपोर्टर) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रयास से शनिवार को 44 व्यक्तियों को बस से बिहार भेजा गया. वे सभी गत मार्च महीने में बिहार के गया तथा औरंगाबाद से जेम्को बस्ती में अपने रिश्तेदार के यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. लॉकडाउन के कारण ये जमशेदपुर में ही फंस गये. विधायक सरयू राय ने बिहार जाने के लिए बस की व्यवस्था करायी तथा प्रशासन से बात कर इस बस का पास बनाया गया.
भारतीय जन मोर्चा के जिला संयोजक राम नारायण शर्मा तथा पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा के नेतृत्व में सबों को रास्ते के लिए भोजन पैकेट देकर विदा किया. लोगों ने बताया कि विधायक के निर्देश पर उन्हें जेम्को सामुदायिक भवन में न सिर्फ ठहराया गया था, बल्कि उनके लिए प्रतिदिन दोनों वक्त के लिए भोजन पैकेट पहुंचाया जाता था व कुछ सूखा राशन भी दिया गया था. उन्हें विदा करने के लिए भारतीय जन मोर्चा के लक्ष्मी नगर मंडल के संयोजक विनोद राय, अमित शर्मा, नवीन कुमार, मनोज पांडे, राजू राय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.