समाजसेवी पप्पु वर्मा कर रहे 28 से असहाय लोगो के बीच राशन का वितरण

रवि सेन
चांडिल: चांडिल के समाजसेवी राकेश वर्मा और चांडिल बजार समिती के अध्यक्ष सह समाजसेवी पप्पु वर्मा ने मिलकर लाॅकडाउन के दौरान 28 मार्च से निरंतर चांडिल व आसपास के क्षेत्र में शोषल डिस्टेंसिग का पालन कर निजी स्तर से गरीब, असहाय व जरुरमंदो के बीच राशन सामग्री, सनीटाईजर, माक्स आदि का वितरण कर रहे है. इस दौरान राकेश वर्मा ने बताया कि देश मे करोना महामारी से लड़ने के लीए लाॅकडाउन का घोषणा किया है जिससे गरीब, असहाय व जरुरतमंद लोगो के बीच जा जाकर राशन सामग्री का वीतरण किया जा रहा है. उन्होने बताया कि जब तक लाॅकडाउन जारी रहेगा तब तक लोगो के बीच राशन सामग्री का वितरण कया जाएगा. इस दौरान पप्पु वर्मा ने बताया कि लाॅकडउन में लोगो को परेशानी न हो इसलीए बस्ती में जा जाकर लोगो से मिलकर गरीव असहाय व जिनका राशन कार्ड नही बना है वैसे व्यक्ति का सुची तैयार कर उनके घर तक राशन पहुंचाया जा रहा है. जिससे इस लाॅकडाउन के दौरान कोई भी लोग भुखा न रहे. उन्होने लोगो से इस प्रकार के समाजिक कार्यो में आगे आने का अपिल किया है. इस अवसर पर अरुण सिंह, आशीष मंडल, पप्पु गोराई, मनोज हालवाई, अशोक लोहार आदि उपस्थित थे.

Share this News...