समर्थ का शिक्षा समाजिक क्षेत्र में कार्य अनुकरणीय :कमाण्डेन्ट समर्थ एजुकेशनल एन्ड वेलफ़ेयर सोसाइटी में हुए कई कार्यक्रम

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
समर्थ: एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी* द्वारा संचालित *विभिन्न बुनियादी शिक्षा केंद्र के बच्चे एवं निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी* करने वाले बच्चों का *सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मिलन सह सामूहिक भोजन* का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जिसमें सीआरपीएफ बटालियन के कमांडें आनंद कुमार सीआरपीएफ सेकंड कमांडेंट साधुशरण यादव, चक्रधरपुर के अंचल विकास पदाधिकारी आरएन सिंह, सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन मालती लागुरी, समाजसेवी विनोद भगेरिया, प्राचार्य नागेश्वर प्रधान जैसे कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर बच्चों का हौसला-अफजाई किया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ 60बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार ने कहा कि समर्थ के कार्य शिक्षा व समजिक क्षेत्र में अविस्मरणीय तो है ही साथ मे अनुकर्णीय है उन्होंने इसके लिए निरूप प्रधान एन्ड टीम को साधुवाद दिया।

Share this News...