रवि सेन
चांडिल: चांडिल अनुमंडल में रंगो का त्योहार होली मंगलवार को शांति पूर्ण रुप से मनाया गया. लोगो को एक दुसरे के आवीर गुलाल रंग लगाकर होली का जष्न मनाया. अनुमंडल के जगह जगह में लोगो ने गाजा बाजा के साथ होली कि गीत पर झुमते हुए देखा गया. मंगलवार की सुबह से ही लोगो ने एक दुसरे को रंग लगाना चालु कर दिया था. शाम को लोगो ने जकमकर आवीर लगाकर होली के रंग में ठुबते देखा गया. चांडिल बजार, चैका बजार, डैम रोड, चांडिल स्टेषन, पितकी, रघुनाथपूर, चावलिवासा, गौरांगकोचा, ईचागढ़, टीकर, मिलनचैक आदि चैक चैराह में लोगो ने जमकर होली खेला. होली के दिन लोगो के घरों में तरह तरह ब्यंजन बनाया गया था. होली को देखते हुए होली के दिन प्रषासन द्वारा हर चैक चैराह में पुलिस जवान तैनाती किया गया था. वही होली के शुभ अवसर पर कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत तिरूलडीह में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की तादाद पर होली पर्व के शुभ अवसर पर प्रेम भाव से पूरे गांव में डीजे के साथ होली खेला. जिसमें सरायकेला जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव, तिरुलडीह पंचायत के मुखिया श्री तपन सिंह मुंडा, तिरुलडीह वार्ड सदस्य रामबालक सिंह, विकास प्रामाणिक, युवा नेता सुग्रीव महतो, आदि उपस्थित थे.