शहरवासी बिना मास्क न रखें घर के बाहर कदम

प्रशासन का साकची में मास्क जांच अभियान, दी चेतावनी

जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग के सचिव से दिशा निर्देश मिलने के दूसरे ही दिन जिला प्रशासन कोरोना रोकथाम का प्रयास आरंभ कर दिया है. इस क्रम में आज जिले के अपर दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल पुलिस के सहयोग से साकची बाजार का निरीक्षण कर लोगों से मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करने की चेतावनी दी. कहा कि आज पहला दिन सभी को सिर्फ चेतावनी दी जा रही है, कल से कोई समझौता नही होगा, सीधी कार्रवाई होगी. ज्ञात हो कि हाल के कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं. आज के अभियान में विशेष तौर पर दुकानदारों तथा वहां आनेवाले ग्राहकों को सावधान किया गया.
वैसे मरीजों की संख्या कम होने की वजह से शहरवासी भी लापरवाह हो गए हैं, जिसपर ब्रेक लगाने के लिए प्रशासन ने कड़ा कदम उठा रहा है. प्रशासन ने आज से शहर भर में सघन मास्क जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए करीब डेढ़ दर्जन अलग-अलग चेकिंग पॉइंट बनाया गया है तथा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मास्क नही पहनने से 500 रु जुर्माना का प्रावधान है. पिछले 24 घंटे में 17 पॉजिटिव मरीज मिले थे.

Share this News...