शहर के अधिवक्ता प्रवीण सिन्हा के निधन पर शोक

अधिवक्ताओं के लगातार निधन से राजेश शुक्ल मर्माहत

जमशेदपुर : झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल सहित अन्य जिलों से लगातार अधिवक्ताओं के निधन की खबर से दु:खी और मर्माहत हैं तथा इसे आमलोंगो के साथ साथ अधिवक्ता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है. श्री शुक्ल ने आज शहर के युवा अधिवक्ता प्रवीण सिन्हा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि एक होनहार अधिवक्ता आज हम सबसे अलग हो गया. उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी में समाज ने जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोंगो को खोया है, वहीं अधिवक्ता जगत ने जमशेदपुर में अच्छे, अनुभवी और कई वरीय और कनीय अधिवक्ताओं को खोया है, जिसकी भरपाई संभव नही है.
श्री शुक्ल ने बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र को ई-मेल भेज कर झारखंड के सभी जिला और अनुमंडल बार एसोसिएशन में सहायता केन्द्र खोलने तथा उससे प्रभावित अधिवक्ताओं को सहयोग देने हेतु प्रस्वीकृति देने का आग्रह किया है, ताकि इस त्रासदी में उन अधिवक्ताओं को मदद दी जा सके जो इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के शिकार हुए है या प्रभावित हुए हैं. कहा कि 2 मई को झारखंड स्टेट बार कौंसिल की बैठक में भी इस आशय का प्रस्ताव रखेंगे ताकि सभी स्तर पर सहायता केन्द्र स्थापित हो सके. उन्होंने प्रवीण सिन्हा और दिवंगत सभी अधिवक्ताओं की आत्मा की शांति हेतु प्रभु से प्रार्थना की है.

Share this News...