शहर का पुराना गोविंदपुर का कंटेनमेंट जोन 26 दिनों बाद खुला, लोगों में हर्ष

जमशेदपुर : शहर का पहला पुराना कंटेनमेंट जोन की सीलिंग आज सोमवार को 26 दिनों के बाद खोल दिया गया। जमशेदपुर मुख्यालय के आदेश के बाद स्थानीय वॉलिंटियर्स ने कंटेनमेंट जोन को खोला। बैरिकेडिंग हटाते ही लोगों का आना जाना शुरू हो गया। कंटेनमेंट जोन की सीलिंग खुलते ही लोगों में हर्ष का माहौल था। लोगों ने बताया कि ऐसा लग रहा है एक महीने के जेल के बंदी के बाद आजादी मिल गई, स्वच्छंद वातावरण में सांस ले रहे हैं। लोगों ने कहा जीवन दूभर हो गया था । शहर के सबसे पुराने इस कंटेनमेंट जोन में कुल 50 घर थे। यहां के एक व्यवसायी वर्ग के एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपायुक्त महोदय खुद निरीक्षण करने के बाद सीलिंग के आदेश दिए थे। इसकी निगरानी वह देखभाल में प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, डॉ सुजीत कुमार झा, शिक्षक उदय कुमार, पंचायत प्रतिनिधियों में उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतवीर सिंह बग्गा, मुखिया शिवलाल लोहरा, सोनका सरदार, उप मुखिया अनिल कुमार सिंह, रमेश अग्निहोत्री, अनिल कुमार आदि सक्रिय रहे।

बैंक ऑफ इंडिया एवं पेट्रोल पंप मंगलवार से खुलेंगे

इस कंटेनमेंट जोन में दर्जनों दुकानों के साथ ही दो महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान बैंक ऑफ इंडिया एवं इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप थे। बैंक एवं पेट्रोल पंप कल मंगलवार से सुचारू रूप से संचालित किए जाएंगे। बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि आज सोमवार को इसकी अधिकारिक सूचना सुबह 10 बजे दी गई। इसके बाद से ही बैंक खोलकर इसके चप्पे-चप्पे पर सैनिटाइजिंग किया गया। जबकि पेट्रोल पंप सैनिटाइजिंग के बाद कल जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

सभी दुकानदार साफ सफाई में लगे रहे

इधर इस रोड में दर्जनों दुकान व क्लीनिक हैं। कंटेनमेंट जोन के सीलिंग खुलने के बाद सभी अपने दुकान पहुंचकर साफ सफाई के बाद सैनिटाइजिंग करते रहे। सुचारू रूप से सभी दुकान में शाम तक खुल गई। दुकानदारों ने कहा कि बिना मास्क के प्रवेश अथवा समान नहीं दी जाएगी।

Share this News...