शक्ति दरबार में हवन के साथ नवरात्र संपन्न

हरहरगुट्टू
जमशेदपुर : हरहरगुटू स्थित अतिउत्तम शक्ति दरबार में हवन के साथ 13 दिवसीय नवरा़त्र संपन्न हुआ. मानव कल्याण, समाज में शांति, देश की सुख समृद्धि और वातावरण की शुद्धि समेत कोरोना से बचाव के लिए संस्था के संस्थापक भक्त राजा सूर्य देव उत्तम परमहंस की देखरेख में 13 दिनों तक हुई पूजा के दौरान शामिल होनेवाले भक्तों को वस्त्र, आभूषण एवं बर्तन उपहार स्वरूप दिया गया. बाद में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया.
मालूम हो कि आमावस्या पर 11 फरवरी गुरूवार को कलश स्थापना के साथ माता के दरबार में जगत पुत्री राजे राजेश्वरी राज कुमारी मां अतिउत्तमेश्वरी का 13 दिवसीय नवरात्र का शुभारंभ हुआ था. हवन अनुष्ठान में उत्तम कुमार, ऋषि रूद्र, कुल्लु रानी, दिव्यांशी, कौशल्या माता रानी, कृतिका कल्याणी, निर्मला देवी, संयुक्त नोमो, संन्या, सुर्यन्शी, सुवर्ना सुर्यदेव, राधा दादी, आरती, पूजा, सोनी, प्रिया, किशन, उर्मिला देवी, ईश्वरी, पंकज, शशि, मनोज, गौतम, रूस्तम कुमार, परसुराम आदि का योगदान रहा.

Share this News...