विधानसभा चुनाव में झटका के बाद नगर निकाय चुनाव में आपसी सहमति से प्रत्याशी उतारने पर आजसू व बीजेपी की कवायदें शुरू

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर में आजसू व भाजपा को झटका लगने के बाद अब नगर निकाय चुनाव में। आजसू व बीजेपी के बीच आपसी सहमति से चुनाव लड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है। इस बात की चर्चा आज भगत सिंह चौक भाजपा नेता हरिओम अग्रवाल के आवास परिसर में बैठे भाजपा और आजसू नेताओं के बीच शुरू हुई है। यह महज चर्चा है इस चर्चा को अंतिम रूप मिलेगा या नहीं मिलेगा यह भविष्य के गर्त में है । पर चर्चा शुरू हो चुकी है आज आजसू नेता व गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरी ने अपनी बात को भाजपा नेताओं के समक्ष रखा है और कहा कि हम लोग को आपस में मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए इस अवसर पर उनके बातों का स्वागत करते हुए भाजपा नेता शेष नारायण लाल राजेश गुप्ता संजय पासवान रतन लाल बोदरा अशोक दास समेत अन्य नेताओं ने कहा कि यह अच्छा विचार है हम लोग को मिल बैठकर विचार कर आपसी सहमति पर प्रत्याशी उतारना चाहिए ताकि चुनाव में हम लोगों को लाभ मिल सके इस चर्चा के दौरान भाजपा नेता मदन विश्वकर्मा अशोक दास मोहन समेत अन्य नेता मौजूद थे।
इस बात को भाजपाइयों ने गंभीरता से लिया है एवं आगे भी इस चर्चा को बढ़ाने की बात कही है।

Share this News...