विघायक ने स्वर्णरेखा परियोजना में एडी कि पदास्थपन को लीए मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ के विघायक सविता महतो ने गुरुवार को विघानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौपकर स्वर्णरेखा परियोजना में एडी कि पदास्थपन का मांग किया. इस दौरान विघायक ने मुख्यमंत्री से कहा कि चांडिल डैम के विस्थापितो का मुआवजा भुगतान स्वीकृती अपर निर्देषक र्भुअजन पदाघिकारी द्वारा की जाती है परंतु लंबी अवघि से पदस्थापन नही होने के कारण विस्थापितो से संबंघित सभी कार्य काफी दीने से लंबीत पड़े हुए है. जिससे चांडिल डैम के विस्थापीतो में काफी आक्रौष है. उन्होने कहा कि विस्थापीतो के हीत एवं सरकारी कार्यो के ससमय निष्पादन हेतु एडी कि प्रतिनियुक्ति करने का मंाग किया. इस दौरान विघायक ने कहा कि मेरे विघानसभा क्षेत्र में ऐसे विस्थापित आश्रीतो को जिनका मकान एवं जमीन का मुआवजा भुगतान बाकी है वैसे लोगो को चिन्हीत कर भुगतान करने को कहा. इस अवसर पर विघायक के आप्त सचिव काबलु महतो उपस्थित थे.

Share this News...