वार्ड पार्षद व झामुमो युवा नेता दिनेश ने भ्र्ष्टाचार को डीसी चाईबासा को लिखा पत्र एसडीओ के द्वारा दिया गया जांच प्रतिवेदन भी सौंपा

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षद व झामुमो के युवा नेता अधिवक्ता दिनेश जेना ने चाईबासा के डीसी को पत्र लिखकर चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में हुए भ्रष्टाचार की एवम।इस मुद्दे पर आवाज उठाने से बोर्ड की बैठक में अपमानित कर निलंबित करने की धमकी देने की बात कही है । उन्होंने जो पत्र उपायुक्त को दिया है उसमें कूल ग्यारह बिंदु शामिल है जिसमें चक्रधरपुर स्थित बस पड़ाव में 10 नवनिर्मित दुकानों का आवंटन गलत ढंग से करने, बोर्ड की बैठक में गौरव कुमार जो नगर परिषद में कर्मी है उनके शिकायत ,नगर परिषद अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी पर कई आरोप . कार्यालय कक्ष रहते हुए उन्होंने लगभग दस लाख राशि खर्च करवा कर अपना नया कार्यालय बनवाने,एसबीआई भवन में नगर पर्षद की राशि से लाइट व पेवर्स ब्लॉक लगाने समेत कई आरोप है
।।।साथ ही उन्होंने एसडीओ द्वारा उपयुक्त को विगत वर्ष सौंपे गए जांच प्रतिवेदन भी सौंपा है जिसमें जांच प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के के द्वारा उपायुक्त को वर्ष 2019 में सौंपा गया था इस रिपोर्ट को भी साथ में उन्होंने दिया है जिसमें जांच रिपोर्ट में 7 बिंदु पर रिपोर्ट दी गई है जिसमें दुकान आवंटन के लिए विधिवत सूचना का प्रकाशन नहीं करने की बात कही गयी है केवल एक आम सूचना संचिका में लगा दी गई जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं होने की बात कही गई है आवेदन लेने की अंतिम तिथि का जिक्र आम सूचना में नहीं किया गया है आवेदन पत्र पर किसी प्रकार का कोई संख्या, पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है दस दुकानों के आवंटन के लिए 17 आवेदन प्राप्त हुए थे परंतु बिना लॉटरी के ही 10 दुकानों का आवंटन किया गया कुछ आवेदकों से दुकान आवंटन के पूर्व ही ₹100000 प्राप्त किया गया है जो नियमकुल नहीं है ।
इसके अलावा भी और बिंदु शामिल है इस संबंध में वार्ड पार्षद दिनेश जेना ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोले हैं जो शहर व जनहित में अति आवश्यक है जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक उनका लड़ाई जारी रहेगा यदि उनको यहां न्याय नहीं मिलता है तो लोकायुक्त के समक्ष भी वह जाकर अपनी शिकायत दर्ज करेंगे।

Share this News...