रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 स्थित बांग्ला टांडा के कब्रिस्तान में जनाजा नवाज पढ़ने के लिए लगभग 15 लाख की लागत से शेड निर्माण होगा | इसे लेकर नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्ण देव साह ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर कब्रिस्तान का निरीक्षण किए | जहां उन्होंने शेड निर्माण करने के लिए नगर परिषद के जई को जगह चिन्हित कर नापी करने को निर्देश दिया | मौके पर वार्ड के मोहम्मद इकबाल मोहम्मद सलीम कमाल अख्तर आदि मौजूद थे