जमशेदपुर : एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआइयू) द्वारा भुवनेश्वर के किट् विवि में आर्चरी के वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम के लिए चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 मार्च तक किया गया. इसमें रिकर्व इवेंट में कोल्हान विवि के तीन आर्चरी खिलाडिय़ों ने भाग लिया. इनमें ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर ग्रेजुएट वीमेंस कॉलेज की कोमालिका बारी तथा टाटा कॉलेज, चाईबासा की बसंती बिरुवा को ट्रायल में शामिल किया गया. फाइनल रिजल्ट में कोमालिका बारी ने टॉप टू रैंक लाकर इंडिया टीम में अपना स्थान निश्चित कर लिया है. आर्चरी का यह वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 18 से 29 अगस्त तक चीन के चेंगदू में आयोजित होगा. इस उपलब्धि पर कोल्हान विवि के कुलपति प्रो गंगाधर पण्डा सहित आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो, धर्मेंद्र तिवारी, सुमित मिश्रा, बीएस राव, टाटा स्टील खेल विभाग के हेड आशीष कुमार, इवेंट कोऑर्डिनेटर हसन इमाम मलिक, केयू खेल पदाधिकारी डा एमएन सिंह, प्राचार्य डॉ डीके डंजल ने शुभकामनाएं दी है.