लेवी देने जा रहे 5 लाख 20 हज़ार के साथ दो को पुलिस ने दबोचा

चक्रधरपूर।
कराईकेला थाना अंतर्गत रंजड़ाकोड़ा पहाड़ी पर पुलिस ने छापामारी कर दो व्यक्ति के पास से 5.20 लाख रूपये बरामद किया. बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी जीवन कंडुलना, सुरेश मुंडा व लोदरो लोहार दस्ता रंजड़ाकोचा जंगल में होने की सूचना पुलिस की थी. उक्त नक्सली दस्ता को लेवी की रूपये देने ठेकेदार के मुंशी जा रहे थे. हलांकि पुलिस ने ठेकेदार के नाम उजागर नहीं किया है. इस संबंध में एएसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कराईकेला थाना अंतगर्त रंजड़ाकोचा पहाड़ी पर नक्सलियों की गतिविधि है. उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिये पुलिस अधीक्षक चाईबासा के आदेशानुसार उपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट विरेंद्र कुमार, सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मकेश हेंब्रम, कराईकेला थाना के रंजीत कुमार समेत पुलिस पार्टी रंजड़ाकोचा जंगल पहुंची. पुलिस पार्टी को देख कर नक्सली भागने लगे. पुलिस की टीम सर्तकता पूर्वक कार्रवाई करते हुये उक्त स्थल से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. दोनों व्यक्ति से पुछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम पदमपुर निवासी विजय प्रधान व लोदोडीह गांव निवासी दशरथ महतो बताया. दोनों ने अपना परिचय ठेकेदार के मुंशी के रूप में दिया. दोनों ने बताया कि नक्सलियों को लेवी देने के लिये 5.20 लाख रूपये लेकर रजड़ाकोचा जंगल आये थे. पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चला कर ब्लू रंग का डिस्कवर मोटरसाइकिल, माओवादी का स्लोगन लिखा एक लाल रंग का बैनर, नारा लिखा हुआ पांच माओवादी पोस्टर, तीन स्मार्ट फोन बरामद किये।

Share this News...