लेपाटांड़ में हाथी ने तोड़ा घर खाया अनाज

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जंगली हाथियों के कहर से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांङ गांव में गुरूवार देर रात झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जगदीश उरांव व कालीपद उरांव के घर को तोड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही शुक्रवार कि सुबह मुखिया भास्कर उरांव व समाजसेवी पशुपति बागची पीड़ितो के घर पहुंचे और वन विभाग से बात कर मुआवाजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि पिछले दस दिनों से कुकड़ू व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में शाम ढलते ही जंगली हाथी का आतंक लोगों में देखा जा रहा है. जहाँ जंगली हाथी क्षेत्र के कोई न कोई गांव में घरों को जरूर तोड़ रहा है. वही वन विभाग भी हाथियों को भगाने में नाकाम ही साबित हो रहा है.

Share this News...