रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर : शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। निर्माण के करीब डेढ़ साल बाद ओवर ब्रिज में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम 21 मार्च से आरंभ होने जा रहा है। स्ट्रीट लाइट, पोल आदि सामग्री पहुंचने लगी है। 21 मार्च को सांसद गीता कोड़ा, विधायक सुखराम उरांव, नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह की उपस्थिति में काम आरंभ होगा। इसे लेकर रविवार को केडी साह ने ठेका कंपनी गंगाजलि कंस्ट्रक्शन व अधिकारियों के साथ ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। स्ट्रीट लाइट कार्य का
शिलापट लगाने के लिए ब्रिज के दूसरे छोर प्रभात सिनेमा के पास स्थल का चयन किया गया। निरीक्षण के पश्चात विधायक सुखराम उरांव ने केडी साह व ठेका कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर तय समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि डीएमएफटी फंड के करीब 38 लाख रूपये की लागत से लाइट लगाया जाएगा। पूरे ब्रिज में पचास पोल लगाए जाएंगे, जिसमें 120 वाट के एक सौ लाइट लगाने है। लाइट लगने के बाद ब्रिज के नीचे सड़क के इलाके भी रोशन होंगे। मौके पर सिटी मैनेजर धीरज कुमार, कनीय अभियंता राजेश सिन्हा, वार्ड पार्षद विनय बर्मन, गंगाजलि कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर आलोक तिवारी, सफदर अली आदि मौजूद रहे।