रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
नगरपालिक के वार्ड संख्या 11 से 16 रेलवे क्षेत्र में आते है । इन क्षेत्रों में नाली एवं शौचालय क्षतिग्रस्त है , जिससे क्षेत्र में गंदगी फैल रही है । कोरोना महामारी को देखते हुए आमजन की सुरक्षा एवं बचाव के लिए उक्त क्षेत्रों में साफ सफाई और मरम्मति कार्य अति आवश्यक है । मामलें को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए सोमवार को सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने मंडल रेल प्रबंधक , दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर को नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत रेलवे अधिकृत क्षेत्र में मरम्मति कार्य के संबंध में पत्र प्रेषित की है । स्थानीय लोगों के द्वारा नगरपालिका को नाली एवं शौचालय के साफ सफाई और मरम्मति के लिए आवेदन किया है , परंतु नगरपालिका ने उक्त क्षेत्रों का रेलवे के आधीन होने की बात कह कर उक्त कार्य को करने के लिए असर्मथता जताई है । इसकी सूचना रमेश ठाकुर एवं मनमोहन प्रसाद ने सांसद गीता कोड़ा को प्रदान की है ।
सांसद गीता कोड़ा ने कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे प्रबंधन द्वारा उक्त वार्डों में साफ सफाई और मरम्मती कार्य करवाया जाय या फिर उक्त कार्यों के लिए चक्रधरपुर नगरपालिका को इजाजत देने की बात कही है ।