कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से प्रदेश में किए गए लॉक डाउन के दौरान गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को मानवता के प्रति समर्पित रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से सूखा खाद्य पदार्थ/ राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा अब तक 50,000 जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा चुका है। वर्तमान में प्रतिदिन 1500 परिवारों के बीच एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के आधार पर लोगों के बीच राशन का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। रेड क्रॉस द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पैकेट में चावल, दाल, तेल, नमक, मुढ़ी, बिस्किट दिया जा रहा है वहीं रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा लोगो को सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सोसायटी द्वारा 70 स्थानों पर जरुरतमंद लोगों को खिचड़ी भी खिलाया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा भी अन्य स्वयं सेवी संगठन के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगो को राशन एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लॉक डाउन के दौरान जिला में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, भूखा ना सोये। लोगों को पीडीएस डीलर के माध्यम से भी दो माह का राशन उपलब्ध कराया गया है।