रुमाल में पेंटिंग के माध्यम से दर्शायी हरियाली

अर्थ डे पर जुस्को स्कूल कदमा का कार्यक्रम

जमशेदपुर : अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी जुस्को स्कूल कदमा ने ऑनलाइन अर्थ डे मनाया गया, जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. बच्चों ने पौधे लगाकर पृथ्वी बचाने का संदेश दिया. सभी कक्षा के लिए अलग-अलग विषय दिये गये थे जैसे पौधरोपण, रुमाल में पेंटिंग के माध्यम से हरियाली प्रदर्शित करना आदि. इसमें कक्षा 10 से 12वीं के विद्यार्थियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की सहयोग से अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाने का संदेश दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका झुमझुमी नंदी, उपप्रधानाचार्य आनंदिता रॉय, सीनियर कोऑर्डिनेटर कमर अली, जूनियर कोऑर्डिनेटर सीमा तिवारी एवं इको क्लब की शिक्षिकाएं योगिता सिंह, अत्रीय, आकांक्षा, मधुरिमा, सोनिया, शारदा सुमन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफल एवं संपन्न हुआ.

Share this News...