राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में झारखंड के प्रभात महतो ग्रुप को तृतीय पुरस्कार

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव रायपुर,छतीसगढ में झारखण्ड के छऊ नृत्य को मिला तीसरा पुरस्कार। दिनांक 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2019 तक छतीसगढ के राजधानी रायपुर में छतीसगढ शासन के द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया , जिसमे पूरे देश के 25 राज्य और 6 देशों के लगभग 80 नृत्य दल के कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी । नटराज कला केंद्र चोगा , ईचागढ़, सरायकेला – खरसावाँ झारखंड के प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में 20 सदस्सीय दल ने छऊ नृत्य की प्रस्तुति कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । छतीसगढ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने 2 लाख रुपये नगद पुरस्कार प्रसस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया । भारत के अलवा बंगला देश,यूगांडा,वेलारूस ,श्रीलंका, थाईलैंड और मालद्वीव की टीम ने भी एक से बड़कर एक प्रस्तुति दी ।

Share this News...