रवि सेन
चांडिल: कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा आहूत लाॅकडाउन के मद्देनजर गुरुवार को रामनवमी के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा चांडिल बाजार स्तिथ विहीप कार्यालय के समक्ष राम भक्तों के बीच निःशुल्क हनुमान पताका का वितरण किया गया. इस दौरान विहिप के जिला कोषाध्यक्ष संजय चैधरी ने कहा की लाॅकडाउन को दौरान चांडिल बाजार में रामनवमी पूजन हेतु झंडा नही मिल रहा था. बाजार में झंडा बेचने वाले दुकाने बंद थी इस कारण पूजन हेतू झंडा मिलने में लोगो को परेशानी हो रही थी और लोग मायूस होकर घर लौट रहे थे. रामभक्तो की परेशानी को देखते हुए विहीप के द्वारा सभी रामभक्तो को हनुमान पताका उपलब्ध करवाया गया. इस दौरान श्री चैधरी ने लोगो से रामनवमी पुजन के पश्चात अपने अपने घरों में रहने की अपिल की और सरकार द्वारा जारी निर्देशो का पालन करने की बात कही. मौके पर शेखर गांगुली, सुदीप्तो पाल, गेंदा शर्मा, उत्तम कुंडू, अरूप डॉ, अनाथ मिश्रा, कला भवन के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा चैधरी, उपाध्यक्ष राजीव साव, अश्विनी शर्मा आदि उपस्थित थे.