*सड़क पर अनावश्यक नहीं निकलें…
उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन किया है।सभी लोग सुबह 7 बजे से अपने-अपने घरों पर हैं। जिले के सभी नागरिकगण रात्रि 9 बजे तक अपने घरों पर ही रहेंगे और रात 9 बजे के बाद भी अनावश्यक अपने घरों से नहीं निकलेंगे। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में लगातार निदेश प्राप्त हो रहे हैं।हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। सावधानी ही सुरक्षा है। सावधानी बरतें, परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु साकची थाना परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
*अधिक जानकारी के लिये* जिला नियंत्रण कक्ष में 8987510050, 9431301355 या 0657-2440111 पर संपर्क कर सकते हैं।
उक्त नंबर पर संपर्क कर कोरोना वायरस से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं आवश्यक सलाह प्राप्त कर सकते हैं।