राज्यस्तरीय ऑनलाइन योगासना प्रतियोगिता शुरू

राज्यपाल ने किया उदघाटन
फ़ोटो – गवर्नर
जमशेदपुर : भारत सरकार के खेल मंत्रालय तथा आयूष मंत्रालय से मान्यताप्राप्त नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के मार्गदर्शन तथा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से प्रथम राज्यस्तरीय ऑनलाइन योगासना प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. झारखंड की राज्यपाल महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. समारोह में फेडरेशन के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य तथा राज्य प्रभारी रचित कौशिक भी ऑनलाइन जुड़े थे. यह प्रतियोगिता आगामी 15 मार्च तक चलेगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को आगामी नेशनल योगासना प्रतियोगिता ( 24 से 26 मार्च ) में भाग लेने का अवसर मिलेगा. साथ ही खेलो इंडिया खेलो गेम्स में भाग लेने का द्वार भी खुल जाएगा.
इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को 6 वर्गों में बांटा गया था जिसमे सब जूनियर बॉयज, सब जूनियर गर्ल्स, जूनियर बॉयज, जूनियर गर्ल्स, सीनियर बॉयज और सीनियर गर्ल्स थे. कल सब जूनियर बॉयज एवं सब जूनियर गर्ल का क्वार्टर फाइनल राउंड संपन्न हुआ, जिसमे निर्णायक की भूमिका अंशु सरकार ने निभाई. उनके साथ सुबोल चटर्जी, पारसनाथ सिंह, सपन साव, इंद्रजीत चक्रवर्ती भी थे. आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह सहित विपिन पांडे, सपना झा, नंद दुलाल दत्ता, रेणु कुमारी, विश्वजीत चौधरी तथा अन्य ने सहयोग किया. उक्त जानकारी एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अंशु सरकार ने दी.

Share this News...