रांची। झारखंड में 2 राज्य सभा सीट के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव के मद्दे नज़र यू पी ए और भाजपा गठबंधन के नेता सक्रिय हो गए हैं । भाजपा के दो बड़े नेता ओम माथुर एवम अरुण सिंह आज चार्टेड विमान से रांची पहुंचे ।वे शाम को सरला विरला हॉल में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।भाजपा के उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश हैं । संख्या बल में अंतिम समय मे कोई फिसलन ना आ जाये इसके लिए मोर्चाबंदी तेज की जा रही है । सरयू रॉय पहले ही बोल चुके हैं कि वे दीपक प्रकाश को अपना वोट देंगे। जेल में बंद विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से अनुमति मिल गयी है कि वे सुरक्षा घेरे में आकर मतदान में भाग लें । आजसू के 2 सदस्यों का भी समर्थन भाजपा को मिलने का पार्टी को भरोसा है। दरअसल कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से मिलकर यू पी ए को समर्थन देने का अनुरोध किया और पी एच ई डी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भरोसा जताया है कि आजसू विधायक अंतरात्मा की आवाज़ पर यू पी ए का साथ दे सकते हैं । कांग्रेस नेता एवम मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है झारखंड में ऐसे चुनाव में अंत समय तक चौकानेवाला नतीजे आते हैं, इसीलिए कुछ भी हो सकता है।
विदित हो कि 2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवारों के मैदान में उत रने से यह संशय और खींचतान वाली हालात बनी है।झामुमो के प्रमुख शिबू सोरेन की जीत पक्की है लेकिन यू पी ए में कांग्रेस उम्मीदवार श्री आलम कैसे संख्या बल जुटाएंगे ,इसको लेकर पैतरेबाजी चल रही है।सरयू रॉय का कहना है कि संख्या बल नही होने के बावजूद कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार उतारना हॉर्स ट्रेडिंग के असफल प्रयास का संदेश दे सकता है जो स्वच्छ लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए उचित नही।भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा को संख्या बल के प्रति कोई संशय नहीं और कोई घबराहट नही । मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री की आजसू प्रमुख से मुलाकात के बाद भाजपा में घबराहट पैदा हो गयी है जिस कारण दो बड़े नेता चार्टर्ड विमान से दिल्ली से रांची भागे भागे आये।