जमशेदपुर, 22 जुलाई (रिपोर्टर) : बिरसानगर में झाविमो से भाजपा में शामिल हुए प्रकाश यादव (अधिवक्ता) की हत्या के बाद आज दोपहर लगभग 12 बजे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मृतक अधिवक्ता के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिले तथा उन्हें ढांढ़स बंधाया.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में रघुवर दास ने सीधे तौर पर पूर्वी के वर्तमान विधायक सरयू राय पर हमला बोला. आरोप लगाया कि उन्होंने इन्ही भू-माफियाओं के सहयोग से दुष्प्रचार कर चुनाव जीता. अब उनके कारण पूरे शहर में आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को सूचना दिए जाने के बाद भी ऐसी घटना का होना अति निंदनीय है. कहा कि हमारी पूर्व सरकार के दौरान भू-माफियाओं पर अंकुश लगा था परंतु वैसे लोग अभी फिर सर उठाने लगे हैं. बिरसानदर ही नहीं बागुनगर और बारीडीह में भी ये लोग सिर उठाने लगे हैं। रघुवर दास ने कहा-प्रकाश यादव के परिजनों ने जिस अभियुक्त का नाम लिया, वो भू-माफिया पूरे बिरसा नगर में विख्यात है। इन भू-माफियाओं को साथ जोड़करं एक निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव भी जीता। वो इस क्षेत्र में आंतक का शासन चाहते हैं। ताकि उनके खिलाफ कोई आवाज ना उठा सके। उन्होंने कहा- जिनकी हत्या हुई, उनके द्वारा ट्वीट के माध्यम से सीएम, एसडीओ और थाना को लिखित आवेदन देने के बाद भी जिला प्रशासन ने उसे कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई। आज वह हम सबके बीच नहीं रहे।इस अवसर पर श्री दास के साथ भाजपा महानगर के जिलाध्यक्ष गूंजन यादव, रीता मिश्रा, देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, नंदजी प्रसाद, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, संजीव सिंह, भूपेंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, संतोष ठाकुर, बबुआ सिंह, जटाशंकर पाण्डेय आदि मौजूद थे.