जमशेदपुर:- भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा उर्फ काली शर्मा ने कोरोना वायरस के दौरान हुए लॉक डाउन से देश के कारोबार जगत को हुए आर्थिक नुकसान से उबारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एमएसएम ई सेक्टर को 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा को उत्साहजनक कदम करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के कदम से स्पष्ट है सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु बैचेन है। यह पैकेज हमारे देश के सकल घरेलू उत्पादन का 10 प्रतिशत के बराबर है जो कि पूरे भारत को विकास की ओर लेकर जायेगा। काली शर्मा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कदम से छोटे और युवा उधमियों में नवीन आशा का संचार हुआ है। इस पैकेज की घोषणा से व्यापारियों और उधमियों में हर्ष है।