भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिलुआ के हाथो हुआ शुभारम्भ
चक्रधरपूर।
भाजपा नेताओं द्वारा चक्रधरपुर में लॉक डाउन के दौरान मोदी आहार का वितरण दूसरे दिन भी जारी रखा।
दूसरे दिन चक्रधरपुर के दनदासाई इलाके में इसकी शुभारम्भ हुई। जिसमें मोदी आहार वितरण कार्य का शुभारंभ पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के हाथों हुआ इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मिश्रा ने भी मोदी आहार का वितरण किया मौके पर मौजूद। अन्य नेताओं ने भी बारी-बारी से वितरण कार्य किया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता खिरोद प्रधान ,राजू प्रसाद कसेरा, पवन शंकर पांडेय ,अशोक दास ,विवेक कुमार , परविंदर सिंह चौहान,शमरेश सिंह,राजेश गुप्ता, सुरेश साव ,मोहन यादव,समेत अन्य नेताओं ने भी बारी-बारी से वितरण किया मौके पर दीपक सिंह सूरज यादव ,बुलटन रवानी शिवा बोदरा श्यामल गुप्ता, जोगी के अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।