रवि सेन
चांडिल: करोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष में रिडज एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव प्रभांशु महतो ने दस हजार रुपए का चेक उपायुक्त ए दड्डे को सौंपा. इस दौरान जानकारी देते हुए प्रभांशु महतो ने कहा कि करोना महामारी के इस संकट की घड़ी को देखते हुए आम जनता के स्वास्थ्य व खाद्य सेवा को देखते हुए दस हजार रुपया मुख्यमंत्री राहत कोष में दीया गया.