*मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज नया विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का एक प्रतिनिधिमंडल नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 14 और 15 मार्च 2020 को सीताराम रूंगटा नगर मारवाड़ी भवन हरमू रोड, रांची में आयोजित अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय इकाई झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का सप्तम प्रांतीय अधिवेशन “नई दिशा 2020” में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को आमंत्रित किया। इस अधिवेशन में झारखंड प्रान्त के सदस्य एवं केंद्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे।*
*इस अवसर पर श्री पवन शर्मा, श्री प्रवीण जैन, श्री राहुल मारु, श्री निरंजन शर्मा, श्री संजय जैन, श्री सुनील चौहान, श्री विनय अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।*