जमशेदपुर :25 सितंबर संवाददाता मानगो स्थित चेपापुल के पास बुधवार को एक
साधु मॉब लयिनचिंग का शिकार होने से बच गया। साधु को स्थानीय लोगों
ने बच्चा चोर समझ जमकर पिटाई कर दी। आसपास के ही कुछ लोगों ने बीचबचाव कर
साधु को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके बारे में पूछताछ कर
जानकारी ली और संतुष्ट होने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि एक साधु चेपापुल के पास भिक्षा मांग रहा था। इस
दौरान किसी ने शोर मचा दिया कि साधु बच्चा चोरी कर भाग रहा है। इसी बात
को लेकर लोगों ने साधु को घेर लिया। भीड़ में ही मौजूद कुछ लोगों ने साधु
की पिटाई कर दी। हालांकि उन्हीं में कुछ लोगों ने साधु को पुलिस के हवाले
कर दिया।
कानपुर का रहनेवाला है साधू राजेश नाथ, परिजनों के साथ जा रहा था कामाख्या
पुलिस ने बताया कि साधु का नाम राजेश नाथ है। वह कानपुर का रहने वाला है।
अपनी मां, चाचा और भाई के साथ वह कामाख्या की यात्रा पर निकला था। रुपये
खत्म हो जाने पर वह टाटानगर स्टेशन पर उतरकर भिक्षा मांगने निकल पड़ा।
लोगों से मांगते-मांगते वह मानगो के चेपापुल की ओर आ गया। स्थानीय लोगों
ने साधु को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन की
और साधू की बात से संतुष्ट हुई। उसे उसके परिवार के पास टाटानगर रेलवे
स्टेशन भेज दिया गया