मनमारू जंगल मे पीएलएफआई का कैम्प ध्वस्त

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
टेबो थाना अन्तर्गत मनमारू के जंगल मे आज दोपहर में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के संयुक्त अभियान के दौरान नक्सली संगठन पीआईएलएफ का कैम्प को ध्वस्त किया गया। इस अभियान में एएसपी ऑपरेशन एवं एसडीपीओ चक्रधरपूर इस आपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे।इसके बाद आसपास गहन सर्च आपरेशन चलाया गया।

Share this News...