भावी शिक्षकों पर देश का भविष्य गढऩे का जिम्मा

डीबीएमएस बीएड कॉलेज में परिचय सत्र
जमशेदपुर : डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज बीएड के सत्र 2020-22 के छात्रों का ओरिएंटेशन किया गया. जेसीसीबी रांची द्वारा चयनित छात्रों की काउंसलिंग के बाद नामांकन लिया गया और आज प्रबंधन, प्राचार्या तथा व्याख्याताओं से नए छात्रों का परिचय कराया गया. इस मौके पर अमृता चौधरी ने भक्ति गीत से ईश्वर की वंदना की. चेयरपर्सन भानुमती नीलकंठन ने छात्रों को कहा कि जब वे इस कॉलेज से पास-आउट होंगे, तब एक बेहतर इंसान और एक अच्छे शिक्षक बन कर निकलेंगे. प्राचार्या डा. जूही समर्पित ने भावी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीतियों के अनुपालन का बड़ा दायित्व निभाते हुए देश का भविष्य गढऩा है. कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. पूर्व छात्र यमन छाबरा ने अपने कॉलेज के अनुभव साझा किए. विभागाध्यक्ष डा. सुमन शर्मा ने सभी शिक्षकों का परिचय छात्रों से कराया.
कार्यक्रम में डा. अरुण सज्जन, पामेला घोष दत्ता, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, मौसूमी दत्ता, नेहा कुमारी, सुरीना भुल्लर ने भी छात्रों को पाठ्यक्रम की जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के संयुक्त सचिव उषा रामनाथन ने किया. इसे सफल बनाने में ललित किशोर, जूलियन एंथोनी, बीरेंद्र पाण्डे, अभिजीत, जूली, सुजाता, वंदना आदि ने सहयोग किया.

Share this News...