चक्रधरपूर ।
चक्रधरपूर नगर में मोदी आहार बितरण कार्य का शुभारंभ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्य्क्ष लक्ष्मण गिलुआ के हाथों हुआ शुभारम्भ । आज इसकी शुरुआत कुंभाटोली से की गई लगभग 200 पैकेट का बितरण हुआ।
मौके पर श्री गिलुआ ने कहा कि इस प्रकार का कार्य लगातार जारी रहेगा ।मौके पर भाजपा नेता संजय मिश्रा के अलावे भाजपा नेता अप्पू ,दीपक सिंह,पवन शंकर पांडेय ,राजू प्रसाद कसेरा ,
परविंदर सिंह चौहान ,संजय पासवान सुरेश साव दुर्गा साव ने भी बितरण किया। मौके पर
नगर अध्यक्ष दीपक सिंह भाजयुमो नगर अध्यक्ष प्रमेंद्र चौहान, कुमार विवेक संजय पासवान बुलटन रामानी रोहित शाह सूरज यादव विजय साहू शंभू ,रंजन भगेरिया मदन विश्वकर्मा संदीप साव, राजेश गुप्ता मनोज मंत्री कार्तिक तांत्रिक,रोहित आदि मौजूद थे।