पटमदा : बोड़ाम जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो के पहल पर मंगलवार को भी अभियान के तीसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के आठ युवाओं ने जमशेदपुर स्थित ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करते हुए मानवता का परिचय दिया है। रक्तदान करने वाले सभी युवकों ने फेसबुक पर रक्तदान करते हुए तश्वीर देखकर पार्षद स्वपन कुमार महतो से संपर्क करते हुए इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने की बातें की थी। पार्षद स्वपन कुमार महतो ने बताया कि जमशेदपुर स्थित ब्लड बैंक में कोरोना वायरस के कारण खून की किल्लत को टीम संघर्ष के पहल पर बहुत हद तक दुर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि टीम संघर्ष ने ब्लड बैंक के रक्त के कमी को दूर करने का संकल्प लिया है और लगातार तीसरे दिन भी अभियान को जारी रखते हुए युवाओं को रक्तदान के महत्व को बताते हुए अभियान में शामिल करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। रक्तदान करने वाले युवाओं में आनंद महतो, शक्तिपद महतो, राजकुमार महतो, महावीर महतो, विजय महतो, अपूर्व सिंह, सुजीत महतो व भृगुराम सिंह शामिल थे।