तुलसी भवन व काशीडीह में नागरिक अभिनंदन आज
जमशेदपुर : बिहार के कृषि, सहकारिता तथा गन्ना मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह मंत्रीपद संभालने के बाद पहली बार शुक्रवार को देर शाम शहर पहुंचे, जहां सोनारी दोमुहानी पुल (नया पुल) के समीप उनका अभिनंदन लोगों ने जोर-शोर से किया. श्री सिंह इस वर्ष विधानसभा चुनाव में पांचवी बार जीत हासिल की है. ज्ञात हो कि श्री सिंह अपने चार दिवसीय दौरे के तहत आज शहर पहुंचे. कल, शनिवार को उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. इस हेतु गठित स्वागत समिति के संयोजक अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई भाजपाई मेरिन ड्राइव पुल के पास जुटे थे. श्री सिंह 11 जनवरी को शहर से वापस लौटेंगे. कल, 9 जनवरी को बिष्टुपुर के तुलसी भवन में पूर्वाह्न 11 बजे से शहर के कई सामाजिक संगठन तथा गण्यमान्य लोगों द्वारा उनका अभिनंदन होगा, वहीं संध्या 6.30 बजे काशीडीह दुर्गापूजा मैदान में ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर क्लब की ओर से उनका अभिनंदन किया जाएगा.
उनका स्वागत करनेवालों में अजय श्रीवास्तव के अलावा राजकुमार श्रीवास्तव, विनोद सिंह, अभय सिंह उज्जैन, राजन सिंह, राजेश सिंह बम, हरेन्द्र पांडे, सतीश मिश्रा, राजहंस तिवारी, पोरेश मुखी, ताराचंद कालिंदी, संजय दूबे, मानिक सिंह, पंचम जंघेल, पप्पू सिंह, बजरंगी पांडेय, सतीश सिंह, अशोक सिंह, विकास सिंह, जितेन्द्र सिंह, ललन चौहान, अमरेन्द्र मल्लिक, अशोक दूबे, किशोर ओझा, विनोद उमंग, रतन महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.