*बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को बृहद जलापूर्ति योजना से जोड़कर पानी की समस्या को समाप्त की जाएगी :- मंत्री मिथिलेश ठाकुर*
बागबेड़ा जलापूर्ति योजना अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी में अनियमित रूप से पानी की आपूर्ति, सप्लाई वाले पाइप लाइन में कई लोगों के द्वारा अवैध रूप से टुल्लू पंप मोटर लगाने, अवैध रूप से जल संयोजन करने, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, लाभुकों को मासिक राशि भुगतान हेतु ऑनलाइन व्यवस्था करने, बकाया बिजली बिल का भुगतान विभागीय द्वारा करवाने, बिष्टुपुर एवं बागबेड़ा कॉलोनी ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मति, मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त की मरम्मति को लेकर आठ सूत्री मांग पत्र बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को जमशेदपुर परिसदन में मिलकर उन्हें सौंपा। पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि विगत एक महीनों से अनियमित रूप से पानी की आपूर्ति होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा अवैध टुल्लू पंप एवं अवैध कनेक्शन के कारण पानी आपूर्ति की मात्रा काफी कम हो गई है।
सारी बातों से अवगत होकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति योजना पूर्ण होते ही यह समस्या पूर्णत: समाप्त हो जाएगी।उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मंतोष मनी से सारी वस्तु स्थिति से अवगत होकर त्वरित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए ।
इस दौरान मुखिया प्रतिमा मुंडा, बाहामुनि हेंब्रम, उप मुखिया सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज राय उपस्थित थे।