बंदगांव के ओटार में 16 प्रहर राधाहरि संकिर्तन

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
बन्दगांव प्रखंड ओटार पंचायत के ओटार गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली त्यौहार के उपलक्ष्य पर 16 प्रहर श्री श्री राधा हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है ! संकीर्तन की तैयारी चरम पर है !पूरे गांव को सजाया जा रहा है ! संकीर्तन संपन्न को लेकर आज एक तैयारी बैठक पूर्व शिक्षक श्री सुरेश कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सुचारू रूप से कीर्तन को संपन्न करने हेतु विभिन्न लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है!*
*सोलह प्रहर श्री श्री राधा हरी संकीर्तन के कार्यक्रम इस प्रकार हैं :– 8 मार्च दिन रविवार को गंध दिवस ,9 मार्च को नाम प्रारंभ, 10 मार्च को मध्य दिवस एवं 11 मार्च को (धुलट) समापन होगी!*
*संकीर्तन में सात मंडली भाग ले रहे हैं जिसमें तीन महिला एवं चार पुरुष संकीर्तन मंडली है !*
*भोला दास वृंदावनपूर ,पूर्वी सिंहभूम, भीम ठाकुर टीकर, सरायकेला खरसावां ,जगदीश चंद्र प्रधान महिला संकीर्तन संप्रदाय शशिकला सोनुवा घनश्याम महतो मनोहरपुर कृष्णा मोराडानिया राधा कृष्णा महिला संप्रदाय मेदिनीपुर सुमित्रा सरदार महिला संप्रदाय उरूगुटू हाता परमेश्वर दास ओटार के कीर्तन मंडली प्रमुख रूप से भाग ले रहे हैं !*
*बैठक में मुख्य रूप से बसंत महतो ,सिद्धार्थ महतो ,लाल मोहन महतो ,नरेश महतो ,शैलेश महतो ,नितीश महतो,अनुप महतो, रमेश चंद्र महतो ,दारा सिंह महतो, लालु महतो, दुलू महतो ,राघव महतो, अग्नि देव महतो, कामदेव महतो सहित काफी संख्या में गांव के लोग बैठक में शामिल थे*

Share this News...