फ्लाईओवर की मांग को लेकर जन मोर्चा के नेताओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

भारतीय जन मोर्चा के पश्चिम विधानसभा का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में जमशेदपुर के उपायुक्त से मिलकर एनएच-33 पर पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक फ्लाई ओवर का निर्माण कराने की माँग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि इस सड़क पर दोनों ओर घनी आबादी निवास करता है। उन्हें अवागमन सहित अन्य कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े इसके लिए फ्लाई आॅवर का निर्माण कराना अति आवश्यक है। फ्लाई आॅवर से बड़ी-बड़ी गाड़ियां सीधे पारडीह काली मंदिर और बालिगुमा से अबादी वाले इलाकों से ना घुसकर फ्लाई ओवर के द्वारा शहर से बाहर निकल जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि फ्लाई-आॅवर का निर्माण नहीं होता है तो यहाँ निवास करने वाली जनता को काफी परेशानी होगी और दुर्घटना की संभवना भी हमेशा बने रहेगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला सह संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नू, मानगो संयोजक संतोष भगत, उलीडीह संयोजक धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवीण सिंह, रीना सिंह, सुशीला सिंह, हरेराम सिंह, राघवेंद्र सिंह, जीतू पांडे, आकाश शाह, राजेश जी, सिन्हा जी, के संग अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share this News...